Chhattisgarh Rain Alert : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,इन जिलों में भारी बारिश-वज्रपात-मेघगर्जन का अलर्ट,जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

डेस्क : मौसम विज्ञान विभाग रायपुर ने छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने आज जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि अगले 24 घंटों के भीतर प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट-
यह चेतावनी WATCH श्रेणी में रखी गई है, जिसका अर्थ है कि लोगों को सतर्क रहने और स्थिति पर नजर बनाए रखने की आवश्यकता है। जिन जिलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बलौदाबाजार, बिलासपुर, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मुंगेली, रायगढ़, सक्ती, सरगुजा और सरगुजा से अलग हुए सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है।