धमतरी

छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव:श्रमिकों के स्वास्थ्य जांच शिविर में 500 से अधिक श्रमिक हुए शामिल…


धमतरी… छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिलेभर में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में श्रम विभाग द्वारा आज अग्रसेन भवन धमतरी में श्रमिक स्वास्थ्य परीक्षण, पंजीयन एवं नवीनीकरण शिविर का सफल आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर श्री रामू रोहरा ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महापौर श्री रोहरा ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में 2.50 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण होना प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने श्रमिकों को श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया द्य उन्होंने कहा कि शासन की श्रम अन्न सहायता योजना के तहत मात्र 5 रुपए में भोजन की सुविधा को श्रमिक हितैषी कदम है ।
उन्होंने शिविर में श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना अंतर्गत तीन हितग्राहियों को चेक वितरित किए गए, जिनका भुगतान डीबीटी के माध्यम से होगा।
श्रम पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट से 75, कर्मचारी राज्य बीमा निगम से 300, स्वास्थ्य विभाग से 72 और आयुष विभाग से 120 श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां दी गईं। साथ ही 15 नए हितग्राहियों का पंजीयन एवं एक हितग्राही का नवीनीकरण किया गया। शिविर में पंजीयन, नवीनीकरण तथा श्रम अन्न सहायता केंद्र से भोजन वितरण की व्यवस्था भी की गई।
श्रम पदाधिकारी श्री एन.के. साहू ने विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए श्रमिक कल्याण की दिशा में की गई उपलब्धियों का उल्लेख किया तथा श्रमिकों के बच्चों के लिए निःशुल्क प्रतियोगी परीक्षा कोचिंग की जानकारी दी।
इस अवसर पर श्री महेन्द्र पंडित, श्री मनसुख अग्रवाल, श्री विजय शर्मा, श्री राजेश गोलछा, श्री सांखला, श्री ईश्वर सोनकर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व श्रमिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button