CG – बस्तर की पंक्ति बेदरकर बनीं छत्तीसगढ़ की ‘ग्लैम क्वीन’, दिल्ली फिनाले में मचाएंगी धूम !…

बस्तर की पंक्ति बेदरकर बनीं छत्तीसगढ़ की ‘ग्लैम क्वीन’, दिल्ली फिनाले में मचाएंगी धूम !
🎬 टैगलाइन 1 :
“बस्तर से उठी छत्तीसगढ़ की चमक – अब दिल्ली की रैंप पर मचाएगी धमाल!”
🎬 टैगलाइन 2 :
“छोटी उम्र, बड़ा सपना… पंक्ति बनेगी फैशन वर्ल्ड की नई सुपरस्टार!”
🎬 टैगलाइन 3 :
“जब बस्तर की बेटी चलेगी रैंप पर – कैमरे खुद-ब-खुद हो जाएँगे दीवाने।”
जगदलपुर। बस्तर की मिट्टी से निकली नन्ही परी अब देश के फैशन मंच पर छा रही है। जी हाँ, जगदलपुर की 13 वर्षीय पंक्ति बेदरकर ने मिस टीन इंडिया, छत्तीसगढ़ 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है।जिसकी ताजपोसी दिल्ली में होने वाले ग्रैंड finale में होंगी उसके तुरंत बाद वह दिल्ली में होने वाले ग्रैंड फिनाले (17 से 20 सितम्बर 2025) में देशभर की खूबसूरत और टैलेंटेड प्रतिभाओं से मुकाबला करेंगी।
फैशन की दुनिया में यह सफ़र किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। पहले किड्स सेंट्रल इंडिया 2025 का खिताब और अब मिस टीन इंडिया, छत्तीसगढ़ 2025 – पंक्ति का सितारा लगातार चमक रहा है।
पंक्ति का कहना है कि उनकी असली हीरोइन उनकी माँ तरूणा साबे हैं, जिन्होंने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचने के लिए हर कदम पर प्रेरित किया। पंक्ति ने यह भी ऐलान किया कि अगर वो नेशनल टाइटल जीतती हैं तो इनाम की राशि छत्तीसगढ़ के बाढ़ पीड़ितों को दान करेंगी – यानी ग्लैमर के साथ बड़ा दिल भी!
दिल्ली में होने वाले इस स्टार-स्टडेड इवेंट में बॉलीवुड के कई नामी चेहरे और देश के टॉप मॉडल्स भी शिरकत करेंगे। रेड कार्पेट, कैमरों की चमक और रैंप पर बस्तर की ये बेटी जब वॉक करेगी, तो पूरा छत्तीसगढ़ तालियाँ बजाएगा।
आज पूरा छत्तीसगढ़ पंक्ति बेदरकर के साथ खड़ा है। उम्मीद है कि उनकी मेहनत, आत्मविश्वास और लगन उन्हें राष्ट्रीय खिताब दिलाएगी और बस्तर की यह बेटी पूरे देश में प्रदेश का परचम लहराएगी।