धमतरी
मुख्यमंत्री ने प्रीति बिटिया को किया दुलार, कराया स्वर्ण प्राशन…
धमतरी, 23 सितम्बर 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज करेलीबड़ी प्रवास के दौरान विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर वे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग के स्टॉल में पहुंचे।
यहां उपस्थित कुमारी प्रीति निर्मलकर, पिता श्री टिकेश्वर निर्मलकर, उम्र 4 वर्ष को मुख्यमंत्री श्री साय ने अपने स्नेहिल व्यवहार से गोद में लेकर दुलार किया और अपने हाथों से स्वर्ण प्राशन भी कराया।
मुख्यमंत्री ने प्रीति के पिता से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने तथा उनके सुरक्षित और उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए सतत रूप से योजनाएं संचालित कर रही है, जिससे हर बच्चे का भविष्य सुनहरा हो सके।