उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी, छात्र-छात्राओं की सराहना कर कहा- हमारी गौरवशाली परंपरा को बढ़ाएंगे आगे ये विद्वान…

हरिद्वार: केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली की ओर से पतंजलि विश्वविद्यालय में 62वें अखिल भारतीय शास्त्रोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके समापन समारोह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए.

जिसमें उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सराहना की. वहीं उन्होंने संस्कृत में अपने उद्बोधन की शुरुआत की. जिसमें उन्होंने संस्कृत में वहां पर उपस्थित लोगों का अभिवादन किया. मीडिया से चर्चा के दौरान सीएम सिंह धामी ने कहा कि आज यहां केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 1000 से भी ज्यादा देश-विदेश से संस्कृत के विद्वानों का आना हुआ.

यहां बहुत शानदार शास्त्रोत्सव का कार्यक्रम किया गया है. देवभूमि उत्तराखंड में इन्होंने अनेक प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. सीएम ने कहा कि ये विद्वान हमारी गौरवशाली परंपरा से पूरे विश्व को परिचित कराने का काम करेंगे. मैं केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय और पतंजलि विश्वविद्यालय को अपनी ओर से बधाई देता हूं.

Related Articles

Back to top button