धमतरी

मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान:जिले में हुआ सामाजिक अंकेक्षण एवं पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन…कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर दिया जोर…


धमतरी, 08 अक्टूबर 2025/– मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत आज जिले के सभी शालाओं में सामाजिक अंकेक्षण एवं पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष चर्चा की गई…
सामाजिक अंकेक्षण के सुचारू संचालन हेतु कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर के 168 अधिकारियों को संकुल स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था…
कलेक्टर श्री मिश्रा स्वयं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहरसी पहुँचे और वहां आयोजित सामाजिक अंकेक्षण एवं पालक-शिक्षक बैठक में शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय के पूर्व परीक्षा परिणामों की समीक्षा करते हुए असंतोष व्यक्त किया और आगामी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सुधार लाने के निर्देश दिए…
कलेक्टर ने कहा कि “शिक्षा ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की सबसे मजबूत नींव है। बच्चों की पढ़ाई में कोई भी कमजोरी नहीं रहनी चाहिए। शिक्षक नियमित रूप से मेहनत करें और कमजोर विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान दें..
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और विषयगत कठिनाइयों को दूर करने के लिए अतिरिक्त क्लास लगाएं। उन्होंने यह भी कहा कि “दूरस्थ वनांचल क्षेत्रों के विद्यालयों में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम आ रहे हैं, तो जिला मुख्यालय के विद्यालयों में कमी क्यों रहे। हमें सामूहिक रूप से सोचने और सुधार की दिशा में कदम उठाने की आवश्यकता है…
मिश्रा ने विद्यार्थियों से तिमाही परीक्षा की जानकारी ली और उनकी अध्ययन से जुड़ी कठिनाइयों के बारे में पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि “आप सिर्फ पास होने के लिए नहीं, बल्कि मेरिट में स्थान बनाने के लिए अध्ययन करें। दसवीं और बारहवीं की परीक्षा आपके जीवन की दिशा तय करती है…
उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रोत्साहित करें और कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष रणनीति बनाकर उन्हें आगे बढ़ाएं। साथ ही, एसएमसी सदस्यों और पालकों से आग्रह किया कि वे विद्यालय की गतिविधियों, परीक्षा तैयारी और बच्चों की प्रगति पर नियमित रूप से निगरानी रखें…
इस अवसर पर जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) श्री अनुराग त्रिवेदी द्वारा परीक्षा परिणाम सुधार के लिए मार्गदर्शन दिया गया तथा पालकों की उपस्थिति में विद्यालय की गतिविधियों की समीक्षा की गई…
कार्यक्रम में एपीसी श्री प्रवीण साहू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर चौधरी, बीआरसीसी श्री ललित सिन्हा, संकुल समन्वयक श्री दिनेश अग्रवाल, नोडल शिक्षिका श्रीमती मातेश्वरी दीवान, पालकगण एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button