बिहार

बिहार में 715 उर्दू अनुवादकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, मुख्यमंत्री नीतीश ने दी बधाई…

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार (29 मार्च) को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित कार्यक्रम में 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोहतरमा शना, मोहम्मद फिरोज आलम, मोहतरमा फातमा नूरी, श्रीमती अनु कुमारी, मोहम्मद मासुम आलम, मोहतरमा गुलशन फिरदौस, मोहम्मद शाहिद रसी, राजकुमार आजाद को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

715 उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में कार्यक्रम के दौरान उपस्थित 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। शेष लोगों को जिलों में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने संबोधन में कहा कि, आज बहुत खुशी की बात है कि 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।

इनमें से 50 सहायक उर्दू अनुवादकों को यहां से नियुक्ति-पत्र दिया जा रहा है, शेष युवाओं को आज ही सभी जिलों में नियुक्ति-पत्र वितरित किया जा रहा है। सीएम नीतीश ने कहा कि, मैं सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई देता हूँ। उर्दू अनुवादक, उर्दू निदेशालय के अंतर्गत कार्य करते हैं, जो मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अधीन आता है। ये कर्मी जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरों के कार्यालयों में उर्दू लिखने-पढ़ने एवं उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार का कार्य करते हैं।

2018 में बढ़ाए गए 1204 पद- सीएम नीतीश

मुख्मयंत्री ने कहा कि, वर्ष 2005 से पहले सहायक उर्दू अनुवादको के मात्र 449 पद थे, जो जरूरत के हिसाब से काफी कम थे। वर्ष 2018 में 1,204 नये पद स्वीकृत किये गये और सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या को बढ़ाकर 1,653 कर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसी के तहत आज 715 सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है तथा शेष पदों पर बहाली की जा रही है।

खाली पदों पर तेजी से बहाली के आदेश

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि, अब हमने तय कर दिया कि सहायक उर्दू अनुवादकों के पदों को बढ़ाकर दो गुणा कर दिया जाय। इससे सहायक उर्दू अनुवादकों की संख्या बढ़कर 3,306 हो जायेगी। जो सहायक उर्दू अनुवादकों की वर्ष 2005 से पहले की संख्या के 7 गुणा से भी अधिक हो जायेगी। हमने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि खाली पदों एवं नये पदों पर तेजी से बहाली की जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग को धन्यवाद देता हूँ। मैं सभी नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को बधाई एवं शुभकामनायें देता हूँ।

Related Articles

Back to top button