मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे ओडिशा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता को दी श्रद्धांजलि, कहा- हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए किया काम…

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को ओडिशा पहुंचे और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता डॉ. देवेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि देवेंद्र प्रधान का सार्वजनिक जीवन समाज सेवा को समर्पित रहा है. उन्होंने हमेशा गरीबों के उत्थान के लिए काम किया.
सीएम धामी ने आगे कहा कि उन्हीं से जो संस्कार और शिक्षा मिली उसी को देश में आगे बढ़ाने का काम उनके पुत्र धर्मेंद्र प्रधान कर रहे हैं. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में जगह दे और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करे.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पिता डॉ. देवेंद्र प्रधान का सोमवार को निधन हो गया. उन्होंने 84 वर्ष की आयु में आखिरी सांस ली. बता दें कि वह धर्मेंद्र प्रधान के पिता देबेंद्र प्रधान भी भाजपा के वरिष्ठ नेता थे. वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री भी थे.