मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना : खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृति, खेल मंत्री रेखा आर्य ने किया चयन शिविर का निरीक्षण…

देहरादून : उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य पवेलियन ग्राउंड देहरादून में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत छात्रवृत्ति के लिए पात्र बच्चों का चयन करने के लिए चल रहे चयन शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में भाग लेने आए बच्चों व उनके अभिवावको से बातचीत की।
चयन प्रक्रिया को लेकर दिए निर्देश –
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि योजना में जनपद में जितने अधिकतम चयन करने का लक्ष्य है, उससे एक भी बच्चा कम नहीं रहना चाहिए। साथ ही चयन प्रक्रिया को इस महीने के अंत तक पूरी करने के निर्देश दिए, जिससे 1 मई से ही सभी बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके।
खेल मंत्री बताया कि जो खिलाड़ी बच्चे पहले से इस योजना का लाभ ले रहे हैं उनका कहना था कि इससे उन्हें अपने खेल उपकरण, स्पोर्ट्स शूज, ट्रैकसूट आदि खरीदने में बहुत मदद मिलती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि इससे अच्छी डाइट लेना भी संभव हो पाया है।