CG BEMETARA :साजा ब्लाक के रानो में किया गया बाल कैबिनेट का गठन… विज्ञान एवं गणित क्लब एवं इको क्लब का गठन किया गया.. विषय विशेषज्ञ के रूप में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन एवं अवध राम वर्मा को नियुक्त किया गया।
सभी पदाधिकारियों ने ली अपनी जिम्मेदारियों की शपथ

सभी पदाधिकारियों ने ली अपनी जिम्मेदारियों की शपथ
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:साजा विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रानो में बाल कैबिनेट, विज्ञान एवं गणित क्लब तथा इको क्लब का गठन किया गया।जिसमें कक्षा आठ से डिम्पल वर्मा को प्रधानमंत्री एवं ईशान वर्मा को उप प्रधानमंत्री बनाया गया।कक्षा आठवीं के कक्षा नायक के रूप में गंगा निषाद एवं उप कक्षा नायक के रूप में दीपाली साहू को चुना गया। कक्षा सातवीं में केसर वर्मा एवं एकेश्वर साहू को क्रमशः कक्षानायक एवं उप कक्षानायक चुना गया।तथा कक्षा छठवीं से राजेश्वरी मानिकपुरी एवं नीलेश वर्मा को कक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई। बाल कैबिनेट में क्रीड़ा प्रभारी, खाद्य प्रभारी,पर्यावरण प्रभारी, सांस्कृतिक प्रभारी, स्वच्छता प्रभारी, अनुशासन प्रभारी, पुस्तकालय प्रभारी एवं स्वास्थ्य प्रभारी भी बच्चों के द्वारा चुने गए।इसके साथ ही विज्ञान एवं गणित क्लब का भी गठन किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप में नवाचारी शिक्षिका प्रतीक जैन एवं अवध राम वर्मा को नियुक्त किया गया। इसमें कुल ग्यारह सदस्यों को शामिल किया गया। इको क्लब का भी गठन किया गया। सभी चयनित पदाधिकारियों का ग़ुलाल लगाकर स्वागत किया गया तथा अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करने के लिए शपथ दिलाई गई।