राजस्थान
ग्रैविटी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस उत्साहपूर्वक आयोजित

भीलवाड़ा। ग्रैविटी पब्लिक स्कूल, कोदुकोटा में बाल दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिभावान छात्रों के सम्मान के साथ हुई, जिसमें विभिन्न शैक्षणिक एवं सह-पाठ्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संस्था प्रधान श्री राजेश सामरिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने नेहरू जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आदर्श चरित्र, मेहनत और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को मिठाई वितरित की गई एवं बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी गईं। उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में भाग लिया।