छत्तीसगढ़

CG – अस्पताल में बच्चों का सौदा : इलाज के बहाने नवजात को ले जाकर दे दिया गोद, नर्स समेत दंपत्ति गिरफ्तार…..

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक नर्स ने फर्जी तरीके से बच्ची को दूसरे को सौंपने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपिया नर्स सहित दंपत्ति को गिरफ्तार कर नवजात बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में रखा गया है।

पत्थलगांव के कोडेकेला घरजियाबथान सुखदेव नाग (45) ने बताया कि उनकी पहली पत्नी की मौत हो गई है। इसके बाद वह दूसरी दिलासो बाई के साथ रह रहा है। प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी को 28 अगस्त को अस्पताल लाया। यहां पर उनकी पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया। अस्पताल से 30 अगस्त को उनकी पत्नी को डिस्चार्ज किया गया। इसी दौरान नर्स अनुपमा टोप्पो बच्ची को टीका लगवाने के बहाने ले गई और बाद में कहा कि बच्ची की तबीयत बिगड़ी है, जिसे इलाज के लिए बाहर भेजना पड़ेगा। इस बीच नर्स ने कुछ कागजातों में दस्तखत कराए और इस दौरान कोरबा से आए दंपत्ति निशिकांत मिंज (43) और सुमन वानी मिंज (43) ने खुद को मददगार बताते हुए इलाज का खर्च उठाने और बच्ची को जल्द लौटाने की बात कही। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से दंपत्ति की बातों में आकर उसने विश्वास कर लिया। लेकिन कई दिनों तक बच्ची की कोई जानकारी न मिलने पर सुखदेव नाग ने पड़ताल शुरू की।

नर्स समेत दंपत्ति गिरफ्तार

इस दौरान स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्ची को उक्त दंपत्ति को गोद दे दिया गया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान दंपत्ति से वैध गोद लेने के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई प्रमाण नहीं दे सके। इसके बाद नर्स अनुपमा टोप्पो, निशिकांत मिंज और सुमन वानी मिंज के विरुद्ध जेजे एक्ट की धारा 80 और 81 के तहत जुर्म कर गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

Back to top button