छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पिटीसपाल के शितला माता मंदिर में हुआ साफ सफाई…

ग्राम पिटीसपाल के शितला माता मंदिर में हुआ साफ सफाई
फरसगांव/हरवेल। कोंडागांव जिले के केशकाल अनुविभाग अन्तर्गत विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत तितरवंड के आश्रित ग्राम पिटीसपाल जुना पारा में स्थित मां शितला माता मंदिर परिसर में ग्रामीणों और युवाओं के द्वारा साफ सफाई किया गया आगामी दिनों में शारदीय नवरात्रि पर होने को है और सभी जगह साफ सफाई किया जा रहा है इसी तरह जुनापारा, नयापारा में भी तैयारी जोर शोर के साथ तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें बिकराय नेताम, लालसाय, जगबंधु नेताम, सियाराम, कोमल और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।