छत्तीसगढ़
CG – ग्राम पंचायत हरवेल स्थित मेला परिसर में किया गया साफ सफाई…

ग्राम पंचायत हरवेल स्थित मेला परिसर में किया गया साफ सफाई
मेला परिसर में किया गया साफ सफाई
फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल का पारम्परिक वार्षिक मेला 22 मार्च दिन शनिवार को होना है आज मेला परिसर के आसपास साफ सफाई किया गया जिसमें मेला समिति के सदस्य युवा संगठन के सदस्य एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।