कैबिनेट बैठक में निर्णय : सीएम धामी और मंत्रीगण करेंगे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, राहत व पुनर्वास कार्यों की प्रगति की करेंगे समीक्षा….

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री खुद और मंत्रीगण राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसानों की जनपदों में जाकर गहनता से समीक्षा करेंगे. साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण भी करेंगे. इसका उद्देश्य राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति की बारीकी से निगरानी करना और समस्त प्रभावित परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक स्तर पर आकलन करना है.
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आपदा प्रभावित इलाकों में राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर समन्वित प्रयास करेंगे. इसके अंतर्गत आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करना और पुनर्वास कार्यों को शीघ्र पूरा करना प्राथमिकता होगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की व्यापक समीक्षा की जाएगी, ताकि आगामी रणनीतियां और नीतिगत निर्णय समयानुसार और प्रभावी ढ़ंग से लिए जा सके.