उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

सीएम पुष्कर सिंह धामी का बागेश्वर दौरा आज, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम…..

बागेश्वर। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वे कई संगठनों के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। सीएम धामी 12.10 पर पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। प्रशासन ने सीएम धामी के दौरे की तैयारियां पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

3.10 पर भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक

बताया जा रहा है कि सीएम धामी भाजपा कार्यालय बागेश्वर में पदाधिकारियों से संवाद करेंगे।जिसका समय 3:00 से 3:30 बजे तक निर्धारित है. शाम 4:00 बजे CM कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे। दिनभर का कार्यक्रम पूरा करने के बाद वह 5:45 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

सीएम धामी के दौरे को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है। शहर के मुख्य इलाकों में वीआईपी मूवमेंट के चलते दो दिनों तक हल्के, भारी और टैक्सी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी। प्रशासन ने आम जन से अपील की है। साथ ही सभी वाहन चालकों को डायवर्जन रूट का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button