छत्तीसगढ़

पूजा पाठ कर कोल माइंस का हुआ शुभारंभ …युवाओं को मिलेगा रोजगार…

रोजगार का था लंबे समय से इंतज़ार अब युवाओं को रोजगार मिलने के आसार

Nayabharat
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान – लंबे प्रतीक्षा के बाद अंततः आज प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया जिससे आने वाले समय में युवाओं को रोजगार तथा कोल परिवहन भी होने के उम्मीद हैं पहले फेस में 82 हैक्टेयर भूमि पर कार्य प्रारंभ की जाएगी मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश इंडस्ट्रीज कोल माइंस में आठ ग्राम पंचायत कि भूमि प्रभावित होगी जिसमें पहले फेस में दनौली, कुसमुसी, केवरा के 42 हैक्टेयर निजी भूमि व 40 हैक्टेयर वन भूमि अधिग्रहित कर 470 पेड़ों की कटाई के साथ मिट्टी खोदाई का कार्य किया जाएगा बताया गया कि महीना दिन के भीतर कोयला खनन का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। हालांकि इस पुरे माइंस में 932 हैक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जानी है।


*स्थानीय युवाओं को भी मिलेगा रोजगार का अवसर*

कोल माइंस के डायरेक्टर ए.के. चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय युवाओं को भी नौकरी देना पहली प्राथमिकता होगी जिसमें डिग्री धारी युवाओं को भी इस माइंस में लाभ मिलेगा तथा जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है उस परिवार को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इस दौरान भाजपा नेता भीमसेन अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, शांतनु सिंह, रिशु दुबे, राकेश पाठक, लालचंद शर्मा, अमन सिंह, संदीप दुबे,अखंड प्रताप सिंह, विरेंद्र दुबे, शीतल गुप्ता, अभय गुप्ता, अजय यादव, आशीष सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button