अन्य ख़बरें
प्राथमिक शाला कुंवरपुर पहुंचे कलेक्टर एवं सीईओ बच्चों को अच्छे से पढ़ाई हेतु किया प्रेरित।
Collector and CEO reached primary school Kunwarpur and motivated the children to study well.
((नयाभारत सितेश सिरदार:–))
कलेक्टर विलास भोसकर एवं जिला पंचायत सीईओ विनय अग्रवाल ने आज लखनपुर ब्लाक के शासकीय प्राथमिक शाला कुंवरपुर पहुंचे। जहां उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर अच्छे से पढ़ाई करने प्रेरित किया तथा नियमित स्कूल आने कहा। कलेक्टर ने यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकों सहित अन्य शैक्षणिक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं शिक्षकों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था निरंतर बेहतर करने निर्देशित किया और स्कूल परिसर को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ डॉ स्वेच्छा सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।