कलेक्टर मिश्रा ने मुख्यमंत्री के कार्यकम की तैयारियो को दिया अंतिम रूप
धमतरी… कुरूद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करेलीबड़ी में कल 23 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने आज देर शाम कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा और पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार पहुंचे। कलेक्टर ने स्थल निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया। संचालक श्रीमती प्रियंका ऋषि मोहबिया भी उपस्थित थी ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सबसे पहले हेलीपैड पहुंचे और वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इसके बाद उन्होंने महतारी सदन का दौरा किया और वहां होने वाले लोकार्पण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और महिलाओं के बैठने की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कलेक्टर श्री मिश्रा ने विभागीय स्टॉल, मंच, एलईडी स्क्रीन, अतिथि बैठक व्यवस्था और अन्य आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में आने वाले आम नागरिकों और अतिथियों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और सुलभ हों।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे और कार्यक्रम की तैयारियों को और बेहतर बनाने के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी।