विकसित भारत : मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का कलेक्टर मिश्रा ने किया शुभारंभ’…
गणमान्य नागरिकों के साथ स्कूली बच्चों ने देखी प्रदर्शनी…
बच्चों ने कहा प्रधानमंत्री के बचपन की बातों और सरकार की योजनाओं को जानने का मिला मौक़ा…
मासिक पत्रिका जनमन सहित योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित सामग्री का किया गया निःशुल्क वितरण…
धमतरी… जनसंपर्क विभाग द्वारा आज 17 सितम्बर को आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा तथा विकसित भारतः मोदी जी की संकल्पना पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी में योजनाओं पर फ़िल्म प्रदर्शन भी किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने किया। उन्होंने प्रदर्शनी देखने आए स्कूली बच्चों से बातचीत की तथा प्रदर्शनी में क्या देखा और केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के साथ ही पढ़ाई के संबंध में पूछा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रदर्शनी के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। बातचीत में छात्र/ छात्राओं ने बताया उनके परिवार में माँ को महतारी वंदन की राशि मिलती है, उन्हें छात्रवृत्ति भी मिल रही है। इस अवसर पर ज़िला प्रशासन के ज़िला अधिकारी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। ’
स्कूली बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री का बचपन में मगरमच्छों से भरे तालाब को तैरकर पार किया, उसी तालाब में उन्होंने एक मगरमच्छ के बच्चे को बचाया और उसे पकड़कर घर भी ले आए, जिसे बाद में माँ के समझाने पर वापस भी छोड़ आए, यह जानकर अच्छा लगा। उनकी दयाशीलता प्रकट करती है। उनके युवा अवस्था के कामों से हम अभी तक अनजान थे। प्रदर्शनी के माध्यम से किए कामों की जानकारी मिली।
’ छायाचित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बीते बचपन के दिनों और उनके किए गए काम के साथ सरकार की योजनाओं, उपलब्धियों के बारे में रंगीन छायाचित्र और स्लोगन के ज़रिए बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया है।
प्रदर्शनी को अधिकारी-कर्मचारी गणमान्य नागरिक, कामकाज के सिलसिले में कलेक्ट्रेट आने वाले व्यक्तियों के साथ स्कूली बच्चों में इसे लेकर ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री श्री मोदी के बीते बचपन, साहसिक काम, कर्म के प्रति उनका समर्पण, उनकी पाठशाला और उनकी माँ की तस्वीर बच्चों को लुभा रही है।
कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है। आज से आदि सेवा पर्व और सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है। इस सेवा पखवाड़ा में विभिन्न गतिविधियां के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान की भी शुरुआत हुई है। देश भर में स्वास्थ्य शिविर लगाने से लेकर स्वच्छता अभियान चलाने, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए मेलों और बुद्धिजीवियों के समागम तक कई तरह के जनसंपर्क, कल्याण, विकास और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। उन्होंने बच्चों और लोगों से आपने आसपास, घर-द्वार के साथ सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता बनाये रखने का आह्वान किया ।
प्रदर्शनी स्थल पर जनसम्पर्क विभाग की मासिक पत्रिका जनमन का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी निःशुल्क है। आज प्रदर्शनी को देखने ज़िला मुख्यालय स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुर और डा. शोभाराम देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी दिलचस्पी दिखायी।