धमतरी

नगरी डाईट में सामूहिक नकल का मामला : कलेक्टर ने लिया संज्ञान…प्रारंभिक जांच के बाद परीक्षा निरस्त करने की अनुशंसा…


धमतरी… डाईट नगरी में डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल की खबर स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होने पर कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने उसे गंभीरता से लिया है। कलेक्टर ने इस बारे में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रीता यादव को जांच के निर्देश हैं।
डाईट नगरी में 23 मार्च को हुई डीएलएड की प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में आज एडीएम ने प्राचार्य सहित स्टॉफ को तलब किया और मामले पर बयान आदि दर्ज किए। प्रारंभिक तौर पर उन्होंने अपना प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया है। कलेक्टर ने एडीएम के प्रतिवेदन के आधार पर 23 मार्च की इस परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपर यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को की है। अब इस परीक्षा के निरस्त होने की दशा में नई तारीखों की घोषणा पं. सुंदरलाल शर्मा ओपन विश्वविद्यालय की जाएगी। साथ ही एडीएम ने इस प्रकरण का विस्तृत जांच के लिए यूनिवर्सिटी के कुल सचिव को भेजने की भी बात कही हैं।

Related Articles

Back to top button