छत्तीसगढ़

Collector’s Conference: मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने शिक्षा विभाग को दिए सख्त निर्देश, 31 दिसंबर तक सभी छात्रों के Apar ID बनाने को कहा….

रायपुर। कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में खाद्य और स्वास्थ्य विभाग के बाद शिक्षा विभाग की समीक्षा हुई. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 31 दिसंबर तक सभी स्कूली विद्यार्थियों के Apar Id बनाए जाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि  स्कूलों में ड्राप आउट कम करना है, वहीं ग्रास इनरोलमेंट रेशियो को बढ़ाकर सौ प्रतिशत करना है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिला बाल विकास और स्कूल शिक्षा विभाग समन्वय कर बालवाड़ियों को सक्रिय करें, बच्चों के लिए दी गई शिक्षण सामग्रियों को अलमारियों में बंद ना रह जाए, उनका समुचित उपयोग बच्चों को पढ़ाने में हो. मुख्यमंत्री ने स्थानीय भाषा बोली में प्राथमिक स्तर पर शिक्षा देने के लिए बीजापुर जिले की तारीफ की. जिले में 10-12वीं पास स्थानीय युवाओं की सेवाएँ लेकर बच्चों की 1-5 कक्षा तक स्थानीय बोली गोंडी में पढ़ाया जा रहा है. इससे बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति बढ़ी है, ड्राप आउट कम हुआ है.

राज्य में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री साय ने 10वीं-12वीं के परीक्षा परिमाण सुधार के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर्स योजना बनाने की बात कही. इस संबंध में रायगढ़ जिले के नवाचार की प्रशंसा हुई. रायगढ़ में ऐसे विद्यार्थियों की नियमित मंथली टेस्ट, कमजोर बच्चों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज चलाई गई. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले ने भी अच्छा किया, हॉस्टल्स में एक्स्ट्रा क्लासेज और टेस्ट लिए गए. बच्चों की स्कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के उपाय करे. शाला विकास समितियों, पालकों को सक्रिय करें.

Related Articles

Back to top button