अन्य ख़बरें

पी जी कॉलेज से अभिनव काशी को नियुक्त किया गया महाविद्यालय प्रभारी।

Abhinav Kashi from PG College was appointed as college incharge


((नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार*))
एन एस यू आई अंबिकापुर सरगुजा के अभिनव काशी को शासकीय राजीव गांधी पीजी कॉलेज अम्बिकापुर का एन एस यू आई छात्रसंघ से नवनियुक्त महाविद्यालय प्रभारी बनाया गया। एन एस यू आई के सरगुजा जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल के नेतृत्व में संगठन को मजबूत एवं छात्र छात्राओं की अधिकार और उनसे जुड़ी समस्याओं से लड़ने को लेकर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए हर कदम प्रयास किया जा रहा है जो एक छात्र हित में नई दिशा प्रदान करेगी। इस अवसर पर संगठन ने एक नई जिम्मेदारी के साथ शुभकामनाएं प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button