CG – शासकीय सरदार तारासिंह बुद्धसिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में बाल मेला सहित जनजाति गौरव दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम संपन्न पढ़े पूरी ख़बर
मल्हार//14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढ़ीखार में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के छायाचित्र पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रामकुमार साहू, सदस्य बालमुकुंद वैष्णव, अनिल सिंह ठाकुर, भरत लाल थवाईत, दीपक कुमार गुप्ता, राम झूल केंवट,प्रधान पाठक बीरबल थवाईत, शैक्षिक समन्वयक विश्वजीत राय द्वारा पूजन अर्चन से शुरू हुआ। आनंद मेला के प्रारंभ के पूर्व जनजाति गौरव दिवस के रूप में संस्था के छात्राओं के द्वारा आदिवासी गीत एवं नृत्य सहित आदिवासी बलिदानियों को याद किया गया। आनंद मेला में स्कूल के बच्चों ने बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेते हुए छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी ,खुरमी, बड़ा बोबरा, दूधफरा सहित आधुनिक व्यंजनों को शामिल कर लोगों को आकर्षित किया। कार्यक्रम पर संस्था प्रमुख काशीराम रजक ने कहा कि 14 नवंबर का ही दिन एक ऐसा दिन है जिसे बच्चों के लिए समर्पित किया गया है बच्चों के प्रसन्नता से हमारी प्रसन्नता जुड़ी रहती है, बच्चों को मनोरंजन के साथ परीक्षा की तैयारी भी अच्छे से करनी चाहिए। मिडिल स्कूल के शिक्षकों के प्रयास से आज नेवता भोज का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कल्पना टंडन ,पुष्पा देवी पाण्डेय, प्रकाश कुमार कौशिक, रूपेंद्र सिंह महिलांगे ,श्वेता सेमुएल, कुमारी श्याम यादव, भूपेंद्रधर दीवान ,रमेश कुमार कुर्रे, संजय महिपाल ,रितेश यादव ,किरण राय ,रीना राय, ज्योत्सना सोनी,डोंगरे मैडम, अनोद कुमार केंवट, कमलेश्वर सुमन, अभिषेक खूंटे, मिथिलेश सोनी ने तन मन धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र सिंह महिलांगे , कल्पना टंडन, प्रकाश कुमार कौशिक, पुष्पा देवी पाण्डेय के द्वारा किया गया।




