धमतरी

जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी अजय ध्रुव के प्रचार बैनर को छेडछाड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के लिए दुगली थाना में शिकायत…


धमतरी…जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अजय फत्तेलाल ध्रुव के दुगली कौव्हाबाहरा के शहीद स्मारक के सामने लगे हुए प्रचार बैनर को अज्ञात ब्यक्ति व्दारा निकालकर फेक दिया गया है जिससे क्षेत्र के कार्यकर्ताओ ने दुगली थाना पहुँचकर उक्त अज्ञात ब्यक्ति के ऊपर आचार संहिता और निर्वाचन अधिनियम तहत कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत गया है उक्त शिकायत पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजाराम मंडावी,सुरेन्द्र राज ध्रुव सह मिडिया प्रभारी प्रदेश भाजपा जनजाति मोर्चा छ.ग., अर्जुन सिंह नेताम उप सरपंच ग्राम पंचायत दुगली,आशाराम ओटी बूथ प्रभारी दुगली ने किया है!

Related Articles

Back to top button