CG:प्रार्थना में अनुपस्थित शिक्षकों को शोकाज नोटिस जारी किया गया… लगातार मॉनिटरिंग के बावजूद भी नहीं सुधर रही शिक्षण व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक संचालक ने किया नगर के दो स्कूलों का औचक निरीक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी डा.कमल कपूर बंजारे

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: स्कूल खुले हुए लगभग एक महीने से भी अधिक का समय हो गया है फिर भी शिक्षण व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पाई है। ना तो बच्चे समय पर विद्यालय पहुंचे रहे हैं और नहीं शिक्षक। कई विद्यालय में तो संस्था प्रमुख प्रार्थना में पहुंचते ही नहीं है। जैसे प्रार्थना में न पहुंचने की कसम खा ली हो। प्रार्थना होने के बाद आधे से 1 घंटे में पहुंचते हैं। स्कूल खुलने से लेकर शिक्षा विभाग के आला अधिकारी लगातार विद्यालयों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं लेकिन शिक्षक है कि लेट में आने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए तथा संस्था प्रमुखों के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक संचालक की निरीक्षण से साफ जाहिर हो रहा है की शिक्षकों को अधिकारियों का कोई भय नहीं है। और अपनी मनमर्जी से स्कूल आ रहे हैं, और जा रहे हैं। आज जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे और सहायक संचालक एसपी कोशले ने बेमेतरा के नगर स्थित शासकीय नवीन प्राथमिक शाला वार्ड क्रमांक 12 का प्रातः ठीक 10 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया।ठीक 10:00 बजे प्रार्थना हुई। जिसमें 6 स्टॉफ में से विद्यालय की प्रधान पाठिका चंद्रकला शर्मा और सहायक शिक्षक घनश्याम देवांगन ही उपस्थित पाए गए। जबकि शिक्षिका अंकिता तिवारी गायत्री साहू और शिक्षक हेमलाल साहू अनुपस्थित पाए गए। प्रधान पाठिका ने बताया कि शिक्षक हेमलाल साहू ने ऑनलाइन अवकाश का आवेदन दिया है। जबकि दोनों शिक्षिका बिना कोई सूचना दिये और बिना आवेदन के विद्यालय में अनुपस्थित रही। संकुल समन्वयक नीलकंठ सियारे के बारे में प्रधान पाठिका ने बताया कि वह मीटिंग में गये है। जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा कई बार निर्देश जारी किया गया है कि बिना आवेदन के और आवेदन को स्वीकृत कराये बिना कोई भी शिक्षक या कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेंगे। अब तो आवेदन को ऑनलाइन स्वीकृत भी किया जा रहा है। इसके बावजूद भी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा गंभीर लापरवाही बढ़ती जा रही है। और बिना कोई सूचना दिए या बिना आवेदन के संस्था में लगातार अनुपस्थित हो रहे हैं। जो एक गंभीर लापरवाही तो है ही साथ में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को भी प्रदर्शित करता है। ऐसे सभी अनुपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं को शोकाज नोटिस जारी किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि सभी स्टाफ प्रार्थना के पूर्व विद्यालय में अपने उपस्थिति देवें। और इन निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। अन्यथा संस्था प्रमुख के ऊपर भी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे और सहायक संचालक एसपी कोशले ने शासकीय नवीन कन्या पूर्व माध्यमिक शाला बेमेतरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। जिसमें सभी चार स्टाफ उपस्थित पाए गए। यहां पर बी एड के छात्राध्यापकों के द्वारा अध्यापन का कार्य कराया जा रहा था। इस विद्यालय में किसी भी शिक्षकों के द्वारा शिक्षक दैनिंदनी का निर्माण नहीं किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे ने सभी को निर्देशित किया गया कि सभी स्टॉफ अनिवार्यतः और रोजाना शिक्षक दैनिंदनी का निर्माण करें और उन्हीं के आधार पर अध्यापन कार्य कराया जाए।