ग्राम पंचायत पचपेड़ी एवं सीपत में डॉ.भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया ये जनप्रतिनिधि भी रहें उपस्थित पढ़े पूरी ख़बर
बिलासपुर मस्तूरी//विधानसभा क्षेत्र के ग्राम-पंचायत पचपेड़ी एवं ग्राम-पंचायत सीपत में संविधान के निर्माता,समाज सुधारक,भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर ग्राम-पंचायत सीपत में शोभायात्रा रैली का कार्यक्रम किया गया वही ग्राम पंचायत पचपेड़ी में डॉ.भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण अर्पित श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया इस अवसर पर अरविंद लहरिया संयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश अनु.जाति विभाग एवं क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि गण एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे जहाँ अरविन्द लहरिया ने उपस्थित जन मानस कों सम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हथियार माना गया है। अंबेडकर ने शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने और इसे विशेष रूप से महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया है अंबेडकर ने अन्याय और भेदभाव के खिलाफ संघर्ष करने और अपने अधिकारों के लिए लड़ने का आह्वान किया है उन्होंने संगठित होकर सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है अंबेडकर ने सभी मनुष्यों को समान मानने और समानता स्थापित करने की बात कही है। उनका मानना था कि समानता के बिना न्याय की कल्पना भी नहीं की जा सकती है.अंबेडकर ने स्वतंत्रता को जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू माना और कहा कि जो लोग स्वतंत्र होते हैं,उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ना पड़ता है।