CG – APK फाइल डाउनलोड कर सो गया कांग्रेस नेता, सुबह उठा तो हो गया ये बड़ा कांड……

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां एक कांग्रेस नेता साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि रात में सोते वक्त आरटीओ चालान का फेक मैसेज आया, मैसेज के साथ एपीके फाइल भी थी। उसे डाउनलोड कर सो गया। सुबह जब उठा और मोबाइल पर बैंक ट्रांजेक्शन का मैसेज देखा तो होश उड़ गए। ठगों ने पूरा अकाउंट खाली कर दिया था। यह देखते ही तबियत बिगड़ गई। बहरहाल ठगी के शिकार यूथ कांग्रेस नेता ने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए इसकी शिकायत दर्ज कराई है।
युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष गोलू चौहान के वाट्सएप पर आरटीओ चालान का फेक मैसेज आया था। आरटीओ के चालान मैसेज के साथ एक एपीके फाइल भी अटैच थी। आरटीओ का चालान समझकर एपीके फाइल डाउनलोड कर लिया। डाउनलोड करने के बाद फाइल को ओपन किया। फाइल नहीं खुली। इसके बाद वे सोने के लिए चले गए। सुबह जब वे जागे तो मोबाइल पर बैंक खाते से हुए ट्रांजेक्शन के एक के बाद एक कई मैसेज दिखा। उन्होंने मैसेज देखा तो होश उड़ गए। मैसेज देखते ही उसकी तबियत बिगड़ गई। दरअसल जालसाजों ने यूथ कांग्रेस नेता के बैंक अकाउंट से 30 हजार रुपये उड़ा दिया था। कुछ देर बाद उसने साइबर पोर्टल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और मोबाइल को रिसेट कर एपीके फाइल को डिलीट कराया।
जालसाजों ने लोगों के बैंक एकाउंट खाली करने के लिए कई तरह के एपीके फाइल बना लिया है। पीएम आवास योजना, किसान सम्मान योजना समेत कई हितग्राही मूलक योजनाओं की फाइल बनी हुई है। इसके अलावा ऑनलाइन चालान के नाम पर लोगों के मोबाइल पर एपीके फाइल भेज रहे हैं। फाइल डाउनलोड करते ही लोगों के मोबाइल हैक हो जा रहा है। मोबाइल का पूरा कंट्रोल जालसाजों के हाथों में चला जा रहा है। इसके कुछ ही देर बाद बैंक एकाउंट खाली हो जाता है। इसके अलावा लोगों के मोबाइल पर शादी का कार्ड की तरह एपीके फाइल भेजी जा रही है।



