CG – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक पोस्ट कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन…
जगदलपुर। आज बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य जी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मफेसबुक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पर आपत्तिजनक पोस्ट व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने को लेकर अजय बैरागी के खिलाफ उचित कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा…
कांग्रेसियों ने बताया कि अजय बैरागी द्वारा फेसबुक पर जो पोस्ट की गई है वह आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में है साथ ही सामाजिक सौहार्द को भंग करने और सार्वजनिक शांति को खतरे में डालने वाली है। फेसबुक पर अजय बैरागी द्वारा एक पोस्ट किया गया, जिसमें लिखा गया था, “गाँधी देश के लिए नहीं मरे बल्कि देश को बचाने के लिए गाँधी को मारा गया। नाथरामू गोडसे अमर रहे”। यह बयान नाथुराम गोडसे, जो महात्मा गांधी के हत्यारे थे, पक्ष के रूप में है और इसे सार्वजनिक मंच पर साझा करना न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि यह विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा और तनाव को बढ़ावा दे सकता है।
इस पोस्ट से कांग्रेस पार्टी और आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुँची है और सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाया जा सकता है।
कांग्रेस पार्टी आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस मामले की जाँच कर उक्त पोस्ट के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करें।
इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री निकेतराज झा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, सुषमा सुता,विधि विभाग अध्यक्ष सायमा अशरफ, सहदेव नाग, बी ललिता राव,विजेंद्र ठाकुर, एस नीला, उस्मान रजा,रजत जोशी, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे…