छत्तीसगढ़

CG – भाजपा के खिलाफ राजनीतिक मुद्दों में कांग्रेस प्यासी, अब इंद्रावती के मुद्दे पर प्यास बुझाने की नाकाम कोशिश कर रही कांग्रेस – अविनाश

भाजपा के खिलाफ राजनीतिक मुद्दों में कांग्रेस प्यासी, अब इंद्रावती के मुद्दे पर प्यास बुझाने की नाकाम कोशिश कर रही कांग्रेस – अविनाश

इंद्रावती नदी के संरक्षण में पूर्व की कांग्रेस सरकार में ना एक बैठक हुई और ना ही इसपर कभी कोई चर्चा की गई – अविनाश

जगदलपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित इंद्रावती नदी बचाओ पद यात्रा कर रही है, जिसपर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने इस यात्रा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि भाजपा के खिलाफ राजनीतिक मुद्दों में कांग्रेस पार्टी प्यासी हो गई है, सरकार को घेरने का भाजपा सरकार कांग्रेस को कोई मौका नहीं मिल रहा है, कांग्रेस पार्टी भाजपा के विकास के आगे नतमस्तक हो गई है, कांग्रेस पार्टी के संगठन में अब बड़ा फेरबदल होने वाला है इसलिए कांग्रेस के नेताओं की अपनी अपनी राजनीति बचाने के लिए पद यात्रा का सहारा लेना पड़ रहा है और इस पद यात्रा में भी कांग्रेस पार्टी के नेता जगह-जगह चाय,नाश्ता,भोजन और विश्राम कर खुद का स्वागत कराने में ही व्यस्त दिखाई दे रहे है, जनता की हित का ध्यान अगर कांग्रेस पार्टी उनके सरकार के दौरान दी होती तो आज छत्तीसगढ़ सहित बस्तर की जनता कांग्रेस को सत्ता से बुरी तरह बेदखल नहीं की होती।

भारतीय जनता पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप इंद्रावती नदी के जल संकट का स्थाई समाधान निकाल चुके है और जल्द ही इंद्रावती नदी में छत्तीसगढ़ के हिस्से का पानी मिलने लगेगा, और काफी अत्यधिक पानी अब उड़ीसा डेम से छोड़ा भी जा रहा है, भाजपा सरकार ने जनता से जो वादा किया है वह पूरा भी हुआ है इसलिए जनता को भाजपा की सरकार पर भरोसा है।

जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कहा कि इंद्रावती नदी के संरक्षण में पूर्व की कांग्रेस सरकार में जिम्मेदार नेता ना एक बैठक कर पाए और ना ही इसपर कभी कोई चर्चा की गई, कांग्रेस पार्टी के नेताओं का इंद्रावती नदी पर खड़ियाली आशु बहाने को स्थानीय बस्तरवासी नकार चुके है इसलिए कांग्रेस के इस आंदोलन को जनता ने अपना समर्थन नहीं दिया। और ना कांग्रेस भीड़ जुटा पाई।

कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार और घोटाला की नदी बहाने वाले आज इंद्रावती पर राजनीतिक आशु बहा रहे है। भाजपा सरकार आते ही कांग्रेस के भ्रष्ट नेतागण और अधिकारी जेल के सलाखों के पीछे हैं, जिलाध्यक्ष अविनाश श्रीवास्तव ने कांग्रेस के नेताओं को अंत में सलाह देते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी इस पद यात्रा का समापन कलेक्टर कार्यालय का घेराव करके नहीं इंद्रावती नदी पर डुबकी लगाकर और डुबकी के बाद छत्तीसगढ़ और बस्तवासियों से माफी मांग कर करना चाहिए, शायद कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए पाप धूल जाए।

Related Articles

Back to top button