छत्तीसगढ़

CG – वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों पर विचार जरूरी…

वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों पर विचार जरूरी।

मोदी की गारंटी कब होगी पूरी।

केवल 2% महंगाई भत्ता से कर्मचारी संतुष्ट नहीं,22अगस्त को हड़ताल होगी : फेडरेशन

जगदलपुर। 19 अगस्त 2025, आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य के कर्मचारियों के लिए 2% महंगाई भत्ता की घोषणा से प्रदेश के कर्मचारी संतुष्ट नहीं है।कर्मचारियों की मांग देय तिथि से दिए जाने को लेकर हुई है ।और वर्ष 2019 से महंगाई भत्ते की अंतर एरियर्स राशि को कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने का वादा भी किया गया था।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बस्तर संभाग प्रभारी कैलाश चौहान, संभाग अध्यक्ष गजेंद्र श्रीवास्तव, तथा प्रांतीय प्रचार मंत्री टार्जन गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा की लिपिको, शिक्षकों और सभी संवर्गों की वेतन विसंगति सहित 11 सूत्रीय मांगों पर सरकार वार्ता करके वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण करने के बजाय केवल 2% महंगाई भत्ता का झुनझुना पकड़ा कर कर्मचारियों के आंदोलन को दबाने का प्रयास कर रही है। इसलिए फेडरेशन ने अपने आंदोलन का प्रचार तेज करते हुए आज बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर के कलेक्टर कार्यालय में जाकर समस्त कर्मचारियों से गेट मीटिंग लेकर बताया कि आखिर मोदी की गारंटी कब पूरी होगी।

विधानसभा चुनाव 2025 में सत्तासीन भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि सरकार बनते ही कर्मचारियों के लिए मोदी की गारंटी पूरी करेंगे। 2 वर्ष होने जा रहे हैं पर कर्मचारियों के लंबित मांगों को दरकिनार कर केवल महंगाई भत्ता की घोषणा करने से कर्मचारी संतुष्ट नहीं है और 22 अगस्त 2025 को एकदिवसीय हड़ताल करने को कमर कस कर तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button