छत्तीसगढ़

CG – मस्तूरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न आगामी दुर्गोत्सव व दशहरा त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श जनप्रतिनिधि के साथ आम नागरिक हुए शामिल पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//आगामी त्यौहार दुर्गोत्सव तथा दशहरा पर्व शांतिपूर्वक मनाने को लेकर बुधवार को शांति समिति की बैठक मस्तूरी थाना परिसर में संपन्न हुई बैठक में आगामी दुर्गोत्सव एवं दशहरा पर्व शांतिपूर्वक,सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

शाम 5 बजे शुरू हुई इस बैठक में मस्तूरी नायब तहसीलदार रोशन साहू,एसडीओपी लालचंद मोहले,थाना प्रभारी हरीश टांडेकर ने उपस्थित दुर्गोत्सव समितियो जन प्रतिनिधियो सरपंचों को संयुक्त रूप से अपील करते हुए कहा कि दुर्गाउत्सव समितियों से अपना पंडाल रोड से दूर बनाने की सलाह दिया गया ताकि आम नागरिकों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो आवागमन अवरुद्ध न हो,दिन और रात में दुर्गा उत्सव के सदस्य को पंडाल में ड्यूटी पर लगाए डीजे का उपयोग ना करें विसर्जन के दौरान शांति पूर्वक विसर्जन करने की व्यवस्था करें एवं सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी कार्य करें तथा अन्य कई प्रकार की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार रोशन साहू एसडीओपी लालचंद मोहल्ले थाना प्रभारी हरीश टांडेकर शिव चंद्रा, सुजान जगत, तथा थाना के अन्य सदस्यों के साथ विधायक प्रतिनिधि लखन टंडन, जनपद सदस्य देवेंद्र कृष्णन, राजू पंडित,सरपंच संघ अध्यक्ष छवि बंजारे, राहुल सिंह, सोनू भार्गव तुला राम शर्मा, सौमित्र शुक्ला प्रकाश तिवारी, भारत खांडेकर , प्रमोद अवस्थी विनोद बघेल रविन्द्र टंडन, संत कुमार धैर्य, महिला पत्रकार में अल्का खांडेकर पूनम सिंह, तथा ग्राम वासियों के साथ पत्रकार बंधु भारी संख्या में उपस्थित थे।

बता दें कि बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय लोगों ने अपने सुझाव भी दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।

Related Articles

Back to top button