छत्तीसगढ़

पार्षद अश्वनी मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाॅंकीमोंगरा से लिखित में मांगी जानकारी,क्या है पूरा मामला पढ़े पूरी ख़बर….


नयाभारत कोरबा जिले के बाॅंकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र तथा राशन कार्ड बनाने,नाम जुड़वाने व कटवाने में लगने वाले अवधि की लिखित में जानकारी प्राप्त करने हेतु वार्ड 13 कटाईनार 01 पार्षद अश्वनी मिश्रा ने मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी को पत्र लिखा है,उपरोक्त विषयांतर्गत कहा गया है किवार्ड वासी द्वारा पालिका में फॉर्म जमा किया जाता है उक्त प्रपत्र को प्राप्त करने के लिए जब कई महीनो पालिका का चक्कर काटने पर अगर व्यक्ति जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र या राशन कार्ड में नाम जुड़वाने कटवाने हेतु प्रपत्र लेना चाहता है तब पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा यह कहकर प्रपत्र नहीं दिया जाता है कि जब तक घर का टैक्स जमा नहीं होगा तब तक पालिका द्वारा आपको प्रपत्र नहीं दिया जाएगा ।
क्या जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु टैक्स की बाध्यता है?
समय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी से पार्षद मिश्रा ने लिखित में जानकारी प्रदान करेंने कहा है कि उपरोक्त विषय अंतर्गत प्रमाण पत्र तथा प्रपत्र प्राप्त करने में संभावित कितना समय लगेगा तथा इन प्रपत्रों को लेने हेतु टैक्स की बाध्यता है कि नहीं,अब देखना होगा कि क्या पालिका ये जानकारी लिखित में प्रदान करती है या नहीं।

Related Articles

Back to top button