CG Accident- रक्षाबंधन पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वैन की टक्कर से दंपति की मौत, दो साल की बच्ची घायल….

गरियाबंद। रक्षाबंधन के दिन पाण्डुका-जतमई मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। तेज रफ्तार इको वैन की टक्कर से बाइक सवार दंपति मनोज पटेल (30) और उनकी पत्नी मनीषा पटेल (27) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दो साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है और उसका अस्पताल में इलाज जारी है। मामला पाण्डुका थाना क्षेत्र का है।
घटना रक्षाबंधन पर्व के दिन रविवार शाम करीब 5 बजे की है। धमतरी जिले के बारना गांव निवासी मनोज पटेल की पत्नी मनीषा अपने भाई को राखी बांधने रायपुर आई थीं। इसके बाद खट्टी गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर राखी बंधवाने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार इको वैन ने पहले एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मारी, फिर पटेल दंपति की बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दंपति सड़क से घसीटते हुए खेत में जा गिरे और मनीषा की गोद में सो रही दो साल की बच्ची खेत में जा गिरी, जिसे राहगीरों ने संभालकर अस्पताल पहुंचाया।
बहन का इकलौता भाई खो गया
मनोज अपनी बहन का इकलौता भाई था। इस हादसे ने एक बहन से उसका भाई, और दो साल की मासूम से मां पिता साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया।
चालक फरार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद इको वैन चालक और उसके साथ मौजूद लोग वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पाण्डुका पुलिस के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अपने पीसीआर वाहन से अस्पताल पहुंचाया।
सड़क हादसों का काला इतिहास
पाण्डुका-जतमई मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। चौड़ी सड़क के कारण जहां सफर आसान हुआ है, वहीं रफ्तार और शराब के नशे में वाहन चलाने से जानलेवा घटनाएं बढ़ गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय रहते सख्त यातायात नियंत्रण और पुलिस गश्त नहीं बढ़ाई गई तो ऐसे हादसे थमने वाले नहीं है।