IDBI बैंक बेमेतरा द्वारा सौजन्य भेट पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा में वाटर फिल्टर एवं प्राथमिक शाला गांगपुर में 8नग टेबल
भैंसा एवं गांगपुर मे भेट
IDBI बैंक बेमेतरा द्वारा सौजन्य भेट पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा में वाटर फिल्टर एवं प्राथमिक शाला गांगपुर में 8नग टेबल
संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :सीड सपोर्टिंग एजुकेशन फॉर इंप्रूवमेंट एंड डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने एवं विद्यार्थियों के विकास के लिए आईडीबीआई बैंक बेमेतरा के शाखा प्रमुख जसमीत सिंह भाटिया के द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार खरे, दीपक कुमार साहू शाखा प्रमुख आईडीबीआई बैंक खैरागढ़, निहिर श्रीवास्तव मैनेजर आईडीबीआई बैंक बेमेतरा,विकास वर्मा एग्जीक्यूटिव आईडीबीआई बैंक बेमेतरा की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भैंसा को वाटर फिल्टर और प्राथमिक शाला गांगपुर मे फर्नीचर प्रदान कर बच्चों को आगे निरंतर विद्या प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया प्रधानाध्यापक युवराज सिंह पटेल शिक्षक संदीप कुमार पांडे गैंद लाल सोनी एवं शिक्षिका भगवंतीन देवांगन एवं समस्त विद्यार्थियों के द्वारा आईडीबीआई बैंक बेमेतरा शाखा प्रमुख एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा का आभार प्रकट किया गया