छत्तीसगढ़जिला समाचारबेमेतरा जिला

वत्सला संस्था बेमेतरा का क्रिएटिव किड्स निःशुल्क समर कैंप सेशन वन का समापन

समर कैंप

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :वत्सला संस्था ने बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य सेग्रीष्म अवकाश के दौरान जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में “क्रिएटिव किड्स” समर कैंप का आयोजन कर रहे है इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्पोकेन इंग्लिश,रचनात्मक गतिविधियों, क्ले आर्ट और योग मेडिटेशन, ब्रेन एक्सरसाइ सीखने का अवसर प्रदान करना था। इस दौरान मानपुर आ. बा केंद्र से लेकर कोबिया, सिंघोरी केंद्रों पर बच्चों को मौसमी फलऔर जूस की सेवा भी दि गईसंस्था प्रमुख श्रीमती ज्योति सिंघानिया ने इस अवसर पर कहा, “हमारा मानना है कि बच्चों का विकास केवल अकादमिक शिक्षा तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। समर कैंप बच्चों को एक खुशनुमा माहौल खेल खेल में नए कलाओं को सिख कर अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर देता है”संस्था कार्यकारिणी से स्वीटी सलूजा, विजया लखोटिया, पूजा राठी, कीर्ति सिंघानिया, मंजू मोटवानी का निरंतर मार्गदर्शन मिला।समर कैंप दो चरणों में होना तय हुआ था,जिसका पहला चरण 13/04/25 से01/05/25 सुबह 8 से 11बजे तक आयोजित किया गया इस कैंप में गुनारबोर्ड प्राइमरी स्कूल के बच्चे विशेष उत्साह से भाग लेकर लाभान्वित हुए जिसका श्रेय स्कूल की प्रधान शिक्षिका आशा कुजूर और प्रभारी विधि शर्मा के साथ स्पोकेन इंग्लिश के विशाल सर को जाता है जिन्होंने इतनी तेज गर्मी में भी बच्चों का उत्साह को रचनात्मक गतिविधियों से बनाए रखा आगे मई महीने में इसका दूसरा सत्र शुरू किया जाना प्रस्तावित है।

Related Articles

Back to top button