छत्तीसगढ़

CG – आदर्श ग्राम हरवेल में क्रिकेट स्पर्धा 24 सितम्बर से…

आदर्श ग्राम हरवेल में क्रिकेट स्पर्धा 24 सितम्बर से

फरसगांव/विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखण्ड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम हरवेल में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन पर्व पर पंचायत स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितम्बर से सात दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है जिससे क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रवेश शुल्क 751, प्रथम पुरस्कार विजेता 20051 , द्वितीय पुरस्कार विजेता 10051रूपऐ रखा गया है।

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए संपर्क करें अध्यक्ष सहादेव शोरी 6263423395, उपाध्यक्ष सुखदास मंडावी 7067607078, सचिव मनोज मंडावी 7974701084, कोषाध्यक्ष लखमा नेताम 6261787256 और सहसचिव मनीष नेताम 9201117469 पर संपर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button