खेलछत्तीसगढ़जिला समाचार
ग्राम पंचायत चोकावड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया 16 टीम हिस्सा लेंगे…
शुरुआत मैच में कलचा और कचौरा के मध्य खेला गया...
ग्राम पंचायत चोकावड़ा में क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता शुभारंभ किया गया 16 टीम हिस्सा लेंगे, शुरुआत मैच में कलचा और कचौरा के मध्य खेला गया…
बस्तर। सुभारंभ से पहले भारत माता राष्ट्र गान के बाद ग्राम के देवी देवता का विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद खेल को शुरुआत किया गया तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय किया सभी खिलाड़ियों से और खेल शुरुआत हुआ।
मुख्य अतिथि हरि साहू, महादेव बघेल सरपंच गरावंड,खगेश्वर पुजारी, बिरेंद साहू, बैधनाथ नाग सरपंच चोकावड़ा,दुजेश्वर देवांगन, सोनाधर नाग, डमरूधर बघेल उपसरपंच, गुलाब सिंग,तन्नू,महेंद, सतीश,फगनूराम, राम,शिवटी, सदन, बनसिंग सेठिया और ग्राम पंचायत के बड़े बुजुर्ग युवा साथी उपस्थित रहे।