Chhattisgarh Crime, Teacher arrested, Teacher slaps student
बलौदाबाजार। मारपीट करने वाले शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार का मामला है। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सिटी कोतवाली के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 867/2022 धारा 232 भादवि, 75 जेजे एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
नाम आरोपी कमलेश मिश्रा पिता सत्यदेव मिश्रा उम्र 47 साल साकिन अंबुजा कालोनी है। विद्यापीठ रवान स्कूल में मस्ती करने पर टीचर कमलेश मिश्रा द्वारा छात्र को थप्पड से मारपीट किया। जिससे उसके कान में चोट आयी है। रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 323 भादवि, 75 जेजे एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना दौरान आरोपी कमलेश मिश्रा को बिलासपुर से गिर. कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।