बालोद: बालोद जिले में देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं . सभी को राजनांदगांव अस्पताल रेफर किया गया है
दुर्घटना डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरी ओर से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एसयूवी कार के परखच्चे उड़ गए.जिससे 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. हादसे में 7 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह परिवार एक नामकरण समारोह से लौट रहा था. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि सड़क हादसे के घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया. आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.