छत्तीसगढ़

CG – कौड़िया शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार उमड़ा दर्जनों गाँवो के भक्तो का भीड़ इन जनप्रतिनिधियों नें पुष्पवर्षा कर किया शानदार स्वागत पढ़े पूरी ख़बर

मस्तूरी//कहते है सावन महीना भगवान शिव जी क़ो बहुत हीं प्रिय है और यह महीना शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है सावन महीने के आखिरी सोमवार शिवजी को जल चढ़ाने के लिए शिव भक्तों ने कई किलोमीटर खाली पैर चलकर बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत कौड़िया मंदिर में शिव जी को किया जलाभिषेक,

शिव भक्तों का स्वागत करने के लिए जिला पंचायत सभापति अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या,जनपद सदस्य अंजलि भास्कर पटेल ने जलाभिषेक करने आए शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया कौड़िया शिव मंदिर में सैकड़ो की संख्या में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे थे,बोल बम समिति ग्राम धनिया एवं बजरंग दल के नेतृत्व में काँवर यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ,कार्यक्रम में विकांत राजवाड़े, सतीश गिरी गोस्वामी,दशरथ चंद्राकर,प्रमोद कश्यप,तुषार चंद्राकर,वीरेंद्र पटेल,प्रीतम यादव, मिथलेश दास वैष्णव,छोटू पाटनवार, विनय पाटनवार,उमेश पाटनवार,पद्मिनी, निधि,पूजा,वंदना,जय किशन,गौरव, जगन्नाथ साहू, खगेश पटेल दीपक संतोष,रत्नेश आदि ने ग्राम परसाही स्थित लीलागर मैया से संकल्पित जल लेकर ग्राम धनिया,खांडा,उसलापुर, दवनडीह,दर्राभांठा होते हुए ग्राम कौड़ियां शैलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया…

सभी शिव भक्तों का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया विशेष रूप से ग्राम कौड़ियां में जिला पंचायत सभापति अरुना चंद्रप्रकाश सूर्या,जनपद सदस्य अंजलि भास्कर पटेल एवं ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत एवं प्रसाद की व्यवस्था किया गया जिसमें मुख्य रूप से मंदिर पुजारी बसंत पाण्डेय,धनेश्वर साहू, घनश्याम राठौर,टिकेश्वर पटेल,रत्नेश कश्यप,ऋषभ पटेल,पुरुषोत्तम गोस्वामी, राजेश राठौर,मणिशंकर राठौर,लोकेश पटेल विजय पटेल,देवेंद्र साहू एवं समस्त ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button