छत्तीसगढ़

CG – गश्त के दौरान सीआरपीएफ जवान को आया हार्ट अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले थम गई सांसे….

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सीआरपीएफ की 228 बटालियन में तैनात जवान आलोक कुमार मिश्रा का ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह घटना फन्दीगुड़ा हेडक्वार्टर के पास घटित हुई, जहां आलोक कुमार मिश्रा नियमित गश्त और सुरक्षा ड्यूटी पर थे।

सूत्रों के मुताबिक, जवान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी जवानों ने तुरंत स्थिति को गंभीर समझते हुए उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने की कोशिश की। फन्दीगुड़ा हेडक्वार्टर से उन्हें रेफ़र किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सीआरपीएफ अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि जवान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। घटना की औपचारिक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं कोई अन्य चिकित्सकीय कारण तो जिम्मेदार नहीं था।

मृतक जवान उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। उनके परिवार को इस दुखद समाचार की सूचना दे दी गई है। बटालियन प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी जवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जवान के साथी बताते हैं कि आलोक मिश्रा हमेशा ड्यूटी के प्रति समर्पित रहते थे और साथियों के बीच खुशमिजाज स्वभाव के लिए जाने जाते थे।

Related Articles

Back to top button