डोड़की में दशे मरकाम नें लिया शपथ तीसरी बार बनें सरपंच गाँव में जश्न का माहौल एक दूसरे कों मीठा खिला कर दे रहें बधाई पढ़े पूरी ख़बर
मस्तूरी जनपद के ग्राम डोड़की में दशे मरकाम नें सरपंच पद की शपथ सोमवार कों लिया वो तीसरी बार डोड़की के मुखिया बनें हैं उनके साथ उनके नवनिर्वाचित पंचो नें भी ईश्वर कों साक्षी मान कर पद और गोपनीयता की शपथ लिया इस दौरान गाँव के गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहें बताते चलें की डोड़की की जनता नें इनकों लगातार दूसरी बार सरपंच बनाया हैं और 10 साल पहले एक बार सरपंच बन चुके हैं मतलब यह इनका सरपंच के तौर पर तीसरी पारी हैं इनकी साफ और बेदाग छवि कों देखते हुए इनकों चुना गया हैं इनका सरल सहज़ मिलनसार आचरण नें सभी कों प्रभावित किया हैं और ग्रामीण उनसे उम्मीद करते हैं की ये गाँव का विकास करेंगे वो खुद भी कहते हैं की उनको जितना सरपंच के लिए महिलाओं नें सपोर्ट किया उतना ही पुरुष वर्ग नें भी किया मतलब इनकी लोकप्रियता युवा महिला पुरुष सभी में हैं।
शपथ लेने के बाद दशे मरकाम नें कहा की आज से मेरे गाँव में ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिससे गाँव की या यहाँ रहने वालों की किसी भी तरह से बदनामी हो मान मर्यादा कों ठेस पहुंचे मेरे कार्यकाल के दौरान किसी नें भी भ्रस्टाचार किया या किसी करने वाले कों संरक्षण दिया उनको छोडूंगा नहीं हम सब गाँव वाले मिलकर गाँव में गाँव की जो समस्या हैं उसे दूर करेंगे हम गरीबों की मदद करेंगे गाँव की जनता नें हमें फिर से 5 साल जो सेवा करने के लिए दिया हैं उसको हम विकास और गाँव की उन्नति में लगाएंगे डोड़की कों आगे बढ़ाएंगे हम सब मिल कर गाँव और गाँव के नाम कों रोशन करेंगे जहाँ जहाँ पिछले 5 साल में सीसी रोड़ नहीं बना वहां रोड़ बनाना हैं जहाँ नल नहीं हैं वहां नल लगवाना हैं लोगों कों सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हैं।