छत्तीसगढ़

CG – नहर में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या फिर……जांच में जुटी पुलिस…..

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से सनसनी खेज मामला सामने आया है। भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नहर में अज्ञात युवक की लाश मिली है। नहर के किनारे कुछ लोग टहल रहे थे। तभी अचानक उन्हें नहर के किनारे शव को तैरते देखा, इसके बाद इसकी सूचना ख़ुर्शीपार थाने को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भिजवाया। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

बता दें कि नहर के किनारे कुछ असामाजिक तत्वों का अड्डा भी रहता है। कुछ लोग बैठकर शराब भी पीते हैं। हालांकि शव के आसपास के इलाके में शराब की बोतलें भी पुलिस को मिली है। पुलिस नहर के आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है। फारेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। इलाके में लगे आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल अज्ञात शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अज्ञात शव की पहचान करने में लगी हुई है।

Related Articles

Back to top button