अन्य ख़बरें

दीपक सिंघल ने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुये किया नामांकन पत्र दाखिल किया।

Deepak Singhal filed nomination papers in a show of strength with his supporters.


नयाभारत सितेश सिरदार:-त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव में पंच सरपंच तथा जंप सदस्य प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल करने की आखरी तारिख को नामांकन पत्र दाखिल किये। जंप उदयपुर कार्यालय में दावेदारो की काफी भीड़ भाड़ नजार आया । जहां पंच सरपंच जंप सदस्यों ने गहमागहमी के दरमियान नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। इसी फेहरिस्त में कर्मठ योग्य उम्मीदवार दिपक सिंघल ने अपने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ों के धुन पर शक्ति प्रदर्शन करते जनपदीय क्षेत्र क्रमांक 06 से प्रत्याशी के शक्ल में नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये। इनके खेमे के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने बस स्टैंड में उपस्थित तमाम जनसमुदाय तथा सहयोगीयो को सम्बोधित किये। उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ में कहा राज्य एवं केन्द्र में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के वज़ह से महतारी वंदन प्रधानमंत्री आवास योजना राशनकार्ड पेंशन आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं संचालित है और आम जन मानस को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। सरकार के दूसरे उपलब्धियों को गिनाया। कहा यदि आप मतदाताओं की सहयोग तथा दुआ से जीत कर आया तो यकीन मानिए जनपद पंचायत क्षेत्र में तेज गति से विकास कार्य होगी।
बाद इसके नामांकन पत्र दाखिल करने समर्थकों का काफिला कार्यालय की ओर रवाना हुआ। दौरान नामांकन पत्र दाखिल करने भाजपा प्रदेश तथा जिला, मंडल के नामचीन हस्ती शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button