CG – एर्राबोर में हुआ समाधान शिविर सम्पन्न : दीपिका शोरी

एर्राबोर में हुआ समाधान शिविर सम्पन्न
सुकमा। सुकमा जिला के कोंटा विकासखण्ड के ग्राम एर्राबोर मेँ सुशासन तिहार के अंर्तगत समाधान शिविर अपने अंतिम पड़ाव की ओर है ,जिसमें उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों नें आकर ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण के सम्बंध में बताया।
एर्राबोर समाधान शिविर में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मैंने कहा कि शासन की योजना जन जन तक पहुंचे यह उद्देश्य है छत्तीसगढ़ के लाडले आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का शासन की इन सभी योजनाओं को मूर्तरूप देने में अनियमितता बरतने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
शिविर में आज जिले के लगभग 28 विभागों के अधिकारी,कर्मचारी स्टाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का पंजीयन किया गया व उन्हें विस्वास दिलाया कि आने वाले दिनों में उनकी समस्याओं का निराकरण निश्चित तौर पर होगा।