दिव्यांगजनों के लिए नगरीय निकाय चुनावों में आरक्षण की मांग
-निर्दलीय विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
भीलवाड़ा। निर्दलीय विधायक अशोक कुमार कोठारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आगामी नगरीय निकाय चुनावों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण की व्यवस्था करने की मांग की है। विधायक कोठारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में प्रदेश में नगरीय निकायों में वार्ड पार्षद के चुनावों में SC/ST/OBC/महिलाओं का आरक्षण निर्धारित है, लेकिन दिव्यांगजनों के चुनाव लड़ने हेतु कोई आरक्षण व्यवस्था निर्धारित नहीं होने से यह वर्ग अनेक योग्यताओं के बावजूद चुनावों में भागीदारी से वंचित रह जाता है। कोठारी ने बताया कि भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता दी गई है तथा उन्हें राजकीय सेवा में भी आरक्षण की व्यवस्था की गई है। उनका मानना है कि जब सरकारी सेवाओं में दिव्यांगजनों को आरक्षण मिल रहा है, तो नगरीय निकाय चुनावों में भी उन्हें चुनाव लड़ने का मौका मिलना चाहिए।विधायक ने मुख्यमंत्री से इस विषय पर गंभीरता से विचार कर आगामी नगरीय निकाय चुनावों में दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण की व्यवस्था कराने का निवेदन किया है, ताकि यह महत्वपूर्ण वर्ग भी लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी पूरी भागीदारी सुनिश्चित कर सके। इस मौके पर पवन लोढ़ा, सत्यनारायण गूगड, सहित कई दिव्यांग उपस्थित थे।