बेमेतरा जिले के पीएम श्री स्कूल उघरा की प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को डीईओ ने किये निलंबित.. देखिए आदेश
निलंबित

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा विकासखंड बेमेतरा के वित्तीय अभिलेखों का अवलोकन/ परीक्षण किया गया कैश बुक एवं बिल वाउचर का मिलान किया गया। जिसमें गंभीर वित्तीय अनियमित/ विसंगतियां पाई गई। नियमानुसार क्रय समिति का गठन नहीं किया गया है एवं व्यय की गई राशि का अनुमोदन क्रय समिति द्वारा नहीं कराया गया है। स्टॉक रजिस्टर/ भंडार पंजी में सामग्री प्राप्त पश्चात खर्च एवं शेष सामग्री का उल्लेख नहीं किया गया है तथा प्रधान पाठक द्वारा हस्ताक्षर प्रमाणित नहीं किया गया है, न ही 31 मार्च की स्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया है। रोकड़ पंजी/ कैश बुक में आय व्यय को प्रधान पाठक द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया है एक ही फर्म/ दुकान से एक ही दिनांक को एक ही सामान को बार-बार क्रय किया जाने का अलग अलग बिल वाउचर चस्पा किया गया है इससे स्पष्ट है कि भंडार क्रय नियम से बचने के लिए टुकड़ा टुकड़ा में बिल वाउचर लिया गया है। उक्त वित्तीय अनियमितता/ विसंगतियां के संबंध में जानकारी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को पत्र प्रेषित किया गया किंतु उच्च कार्यालय के निर्देश की अवहेलना करते हुए प्रधान पाठक द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किया गया।अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा के द्वारा लिखित में शिकायत की गई है कि प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल द्वारा शाला अनुदान राशि को शाला प्रबंधन समिति को विश्वास में लिए बिना खुद ही राशि आहरण कर लेती है। और आय व्यय की जानकारी नहीं दी जाती है। उक्त शिकायत की पुष्टि चैतराम सेन संकुल समन्वयक बैजलपुर द्वारा भी की गई है। प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल का उक्त कृत्य स्वेच्छचारिता को प्रदर्शित करता है। जो की सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के उप नियम (1)(2)(3) के विपरीत है। अतः पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला उघरा की प्रधान पाठक धनेश्वरी करभाल को जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी एवं कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेमेतरा में उनका मुख्यालय निर्धारित किया जाता है।