CG – कस्तूरबा छात्रावास में जांच करने पहुंचे विभाग के अधिकारी को आई आँच…

विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा का मामला
कस्तूरबा छात्रावास में जांच करने पहुंचे विभाग के अधिकारी को आई आँच
अधीक्षिका के हमेशा नदारत रहने के मामले में जांच में पहुंचे विभाग के दो महिला अधिकारी
बिर्रा। समग्र शिक्षा मिशन समन्वयक जांजगीर चांपा के विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत शासकीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा के प्रभारी अधीक्षिका अपने छात्रावास से हमेशा नदारत रहती है। प्रभारी अधीक्षिका पुष्पा पटेल के हमेशा नदारत रहने के कारण यहां पर अध्ययनरत लगभग 150 बालिकाएं को एवं छात्रावास स्टाफ को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जन भागीदारी एवं छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अलावा जिला के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई करते हुए प्रभारी अधीक्षिका को हटाने की मांग किए हैं। जिला के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त संबंध में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके संबंध में 16 अगस्त दिन शनिवार को अंजना सिंह सहायक जिला समन्वयक अधिकारी जांजगीर चांपा एवं उनके साथ में रत्ना थवाईत प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा के निरीक्षण में पहुंचे।
गौरतलब है कि जांजगीर चांपा जिला के विकासखंड बम्हनीडीह के अंतर्गत समग्र शिक्षा अभियान के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में पदस्थ प्रभारी अधीक्षिका पुष्पा पटेल मूल पद शिक्षक पंचायत की लापरवाही उजागर हुई है। प्रभारी अधीक्षिका अपने छात्रावास से हमेशा नदारत रहती है। ड्यूटी के नाम पर दूसरे दूसरे शहरों में घूमती फिरती रहती है। उक्त संबंध में जन भागीदारी एवं छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों और अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के अलावा जिला के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई करते हुए प्रभारी अधीक्षिका पुष्पा पटेल को हटाने की मांग किए हैं।
इसके साथ ही पुष्पा पटेल को उसके मूल विद्यालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चिस्दा जिला सक्ती में भेजने की मांग भी किए हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चिस्दा से पिछले 10 – 12 वर्षों से पुष्पा पटेल प्रतिनियुक्ति लेकर शासन को प्रतिवर्ष करोड रुपए का चूना लगा रही है। पुष्पा पटेल का मूल पद शिक्षक पंचायत है अर्थात दूसरे जिला सक्ती के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय चिस्दा में शिक्षिका का मूल पद है।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा के प्रभारी अधीक्षिका पुष्पा पटेल की घोर लापरवाही, उदासीनता और स्वेच्छाचारिता चरम सीमा के सातवें आसमान पर टिकी है। जिला के उच्च अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए अपने विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर उक्त संबंध में निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके संबंध में 16 अगस्त दिन शनिवार को अंजना सिंह सहायक जिला समन्वयक अधिकारी जांजगीर चांपा एवं उनके साथ में रत्ना थवाईत प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा के निरीक्षण में पहुंचे।
सहायक जिला समन्वयक एवं जिला प्रभारी समग्र शिक्षा अधिकारी अंजना सिंह जांजगीर चांपा और प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह रत्ना थवाईत के निरीक्षण में शिकायत सही पाया गया है। शिक्षा विभाग के दो दो अधिकारियों के निरीक्षण में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा में पहुंचने पर कई प्रकार की खामियां पाई गई है। जांच में पहुंचे दोनों अधिकारियों के द्वारा जांच प्रतिवेदन बनाकर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने की बात की गई है।
बहरहाल कारण चाहे जो भी हो लेकिन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बिर्रा के प्रभारी अधीक्षिका पुष्पा पटेल अपने छात्रावास से हमेशा नदारत रहती है। जिसकी पुष्टि जांच में पहुंचे दोनों अधिकारियों के द्वारा किया गया है। जन भागीदारी एवं छात्रावास विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों और अभिभावकों ने प्रभारी अधीक्षिका को यहां से हटाने की मांग किए हैं।
जांच में शिकायत सही पाया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
अंजना सिंह
सहायक जिला समन्वयक अधिकारी
एवं जिला प्रभारी समग्र शिक्षा मिशन
जांजगीर चांपा
निरीक्षण कर प्रतिवेदन उच्च कार्यालय में भेज दिया गया है। कार्यवाही वहीं से होगी ।
रत्ना थवाईत
प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी,
बम्हनीडीह।