उत्तराखंड जनसंपर्कउत्तराखण्ड

Dhami Cabinet Expansion: उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, धामी मंत्रिमंडल में कौन होंगे नए चेहरे? CM समेत कई विधायकों का दिल्ली दौरा…

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही मंत्रिमंडल ( Dhami Cabinet Expansion )का विस्तार होगा। प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद कैबिनेट विस्तार की चर्चा ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली पहुंचे। धामी कैबिनेट की पांच कुर्सी खाली है, जिसे भरने की तैयारियां की जा रही है। मंत्री पद के लिए दावेदारी करने वाले विधायक अब दिल्ली की ओर कूच कर रहे है। दर्जन भर विधायक धामी कैबिनेट में शामिल होने के लिए हाईकमान से बात करने दिल्ली पहुंचे हैं।

दिल्ली में विधायकों का भी जमावड़ा

बताया जा रहा है कि हरिद्वार के तीन, देहरादून के दो और कुमाऊं क्षेत्र के कुछ विधायक दिल्ली पहुंचे है। सभी नेता अपनी पहुंच और पकड़ का हावला देकर मंत्री पद पाने की कोशिश में लगे हुए है। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि इस संबंध में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की है।

धामी कैबिनेट में नई चेहरों को शामिल करने की भी चर्चा है। 12 में से 5 मंत्रियों ने पद के खाली है। जिसके कारण धामी के पास 50 से अधिक महत्वपूर्ण विभागों का प्रभार है। हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने धामी कैबिनेट विस्तार के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार ( Dhami Cabinet Expansion ) होगा। हालांकि उन्होंने इस दौरान कोई तय समय नहीं बताया।

प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया इस्तीफा

बता दें कि 21 फरवरी 2025 को बजट सत्र के दौरान प्रेमचंद अग्रवाल ने पहाड़ी लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ-साथ समाजिक संगठनों ने भी उनके बयान के खिलाफ प्रदर्शन किया था। जगह-जगह प्रेमचंद का पुतला फूंका गया। मामला गरमाने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल ने खेद भी जताया था लेकिन विवाद थमने की जगह बढ़ता जा रहा था, ऐसे में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

नए चेहरों को मिल सकती है जगह

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का इस्तीफा स्वीकार होने के बाद धामी कैबिनेट ( Dhami Cabinet Expansion) की पांच कुर्सियों खाली हो गई है। मंत्री पद की रेस में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से मदन कौशिक, आदेश चौहान और विनोद चमोली , खजानदास, मुन्ना सिंह चौहान, सहदेव पुंडीर और उमेश शर्मा काऊ का नाम कतार में है। हालांकि अभी तक किसी के नाम को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button